उदित वाणी, आदित्यपुर: श्री ब्रह्मर्षि विकास मंच, सरायकेला-खरसावां द्वारा 9 मार्च को आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या-18 स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क (डब्ल्यू टाइप मैदान) में होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा.
बैठक में लिया गया निर्णय
इस आयोजन को लेकर मंच की बैठक राजीव मोहन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. बैठक में हाल ही में आयोजित रक्तदान शिविर की सफलता पर चर्चा हुई और आगामी होली मिलन समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया.
आयोजन में जुड़ेंगे अनेक गणमान्य
बैठक में श्रीराम ठाकुर, चंद्रमा पांडेय, अवधेश्वर ठाकुर, विनीत प्रसाद सिन्हा, मुन्ना सिंह, अर्जुन कुमार शाही, मनोज चौधरी, भोगेंद्र नाथ झा, अजय कुमार सिंह, श्याम ज्ञानी शाही, सुनील सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।