उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड में सत्ता परिवर्तन
झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक को बड़ी सफलता प्राप्त हुई थी. चुनाव परिणाम आए पांच दिन बीत चुके हैं, और राज्य ने अब एक नई सरकार का स्वागत किया है.
मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन की वापसी
राज्यपाल संतोष गंगवार ने हेमंत सोरेन को आज फिर से झारखंड का मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया है. हेमंत सोरेन ने आज राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
शपथ ग्रहण में शामिल हुए कई नामी दिग्गज
शपथ ग्रहण समारोह में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव और पार्टी के कई नेता मौजूद थे.
सफेद कुर्ता पायजामा और पीच रंग के बंडी में हेमंत सोरेन ने शपथ ली. वहीं कल्पना सुनहरे रंग की साड़ी और सफेद फूल स्लीव्स ब्लाउज में नजर आई. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले उन्होंने अपने माता – पिता शिबू सोरेन का आशीर्वाद भी लिया. जिसकी तस्वीरें सोरेन ने ट्विटर पर भी पोस्ट की.
आगे की राह
झारखंड की जनता ने जिस विश्वास के साथ नई सरकार को चुना है, क्या यह सरकार उनकी अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी? यह देखना दिलचस्प होगा कि नई सरकार किस प्रकार राज्य को आगे बढ़ाने की योजना बनाती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।