उदित वाणी, जादूगोड़ा: यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) की तुम्मलपल्ली इकाई में कर्मचारियों के स्वास्थ्य और संगठनात्मक सफलता के संबंध पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डॉ. जी. दुर्गा प्रसाद, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (केआईएमएस सवेरा, अनंतपुर) ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया.
कार्यशाला का उद्देश्य
कार्यशाला का उद्देश्य कर्मचारियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और कार्यस्थल पर सुरक्षित आदतों को प्रोत्साहित करना था. डॉ. प्रसाद ने किडनी स्टोन और अन्य बीमारियों से बचाव के लिए टिप्स साझा किए और स्वास्थ्य बनाए रखने में योग, नियमित व्यायाम, और संतुलित आहार की अहमियत को रेखांकित किया.
मुख्य बिंदु
• डॉ. प्रसाद ने किडनी स्टोन, यूरोलॉजिकल समस्याओं, और स्वस्थ जीवनशैली से संबंधित उपायों पर विस्तार से चर्चा की.
• उन्होंने यह बताया कि स्वस्थ आदतें न केवल व्यक्तिगत भलाई बल्कि व्यावसायिक उत्पादकता में भी सुधार करती हैं.
• सुरक्षित कार्यस्थल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर जोर दिया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत और समापन
कार्यक्रम की शुरुआत विपिन कुमार शर्मा के परिचयात्मक भाषण से हुई. डॉ. हरिदीप ने डॉ. प्रसाद की प्रोफाइल प्रस्तुत की. मुख्य प्रबंधक (ई/पी/ए) संजय चटर्जी ने गुलदस्ता अर्पित कर उनका स्वागत किया.
कार्यक्रम का समापन डॉ. हिमाबिंदु द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
सम्मान और उपहार
डॉ. दुर्गा प्रसाद को डीएई प्लेटिनम जुबली स्मृति चिन्ह और शॉल से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उनके चिकित्सा क्षेत्र में योगदान और कर्मचारियों के प्रति उनकी जागरूकता पहल के लिए दिया गया.
उपस्थित प्रमुख अधिकारी
इस कार्यक्रम में यूसिल के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया, जिनमें सुमन सरकार (महाप्रबंधक, मिल), किशोर भगत (डीजीएम, खान/एचओडी), पी. श्रीहर्ष, अमजद अली, और विजय कुमार प्रमुख थे.
स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश
इस कार्यशाला ने कर्मचारियों को यह समझाया कि कैसे स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर वे अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन को बेहतर बना सकते हैं. ऐसे आयोजन कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।