उदित वाणी, जमशेदपुर : आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 15 मई है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह शुक्र है. इस माह का अधिपति ग्रह शुक्र है. आप आजीवन शुक्रग्रह से प्रभावी रहेंंगे. आकस्मिकता आपके जीवन की प्रधान विशषता होगी. लेकिन आपका जीवन शान्ति और धैर्य का सूचक होगा. आप सदैव कुछ न कुछ सोचते होंगे. त्वरित निर्णय व दूरदर्शिता आपकी प्रगति में सहायक होगा. मार्ग निर्देशन के क्षेत्र में आप अग्रणी रहेंगे. आप किसी की चापलूसी या झूठ प्रशंसा करना पसन्द नहीं करेंगे. शृंगार एवं सौन्दर्य प्रसाधन वस्तुओं के क्रय में आप कुछ ज्यादा ही व्यय करेंगे. आप सदैव उत्तरदायित्व के बोझ से दबे रहेंगे. आप स्पष्टवादी प्रवृत्ति के होंगे. लेकिन स्पष्टवादिता कभी घातक भी सिद्ध होगी. गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. निर्देशन के क्षेत्र में आप सर्वोपरि रहेंगे. आपकी स्मरण शक्ति श्रेष्ठ होगी. आप जो भी निर्णय लेंगे वह स्वतंत्र रूप से होगा. जीवन में शुभ-लाभ के लिए अपने आराध्य देव की पूजा एवं अर्चना बराबर करें. अपने दैनिक जीवन में आसमानी रंग का प्रयोग न करें. सफेद रंग की वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें. मान-मर्यादा का ख्याल रखें. याचक को निराश न करें. मुफ्त में किसी वस्तु की चाह न करें. परोपकारी बनें. सुख-सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
माधुरी दीक्षित (Indian actress)
15 मई, 1967
शाइनी आहूजा (actor, model)
15 मई, 1973
- मन्त्र : ॐ शुं शुक्राय नम:
- व्रत : शुक्रवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 6, 15, 24
- अंक : 4, 5, 8
- मास : फरवरी, अप्रैल एवं नवम्बर
- वर्ष : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 60, 69
- रंग : हल्का नीला एवं सफेद
- जन्मरत्न : हीरा
- उपरत्न : सफेद पुखराज
- जड़ी : अरण्ड की जड़
- दिशा : आग्नेय
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 अप्रैल से 21 मई, 23 सित. से 20 अक्टू
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।