उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर: लौहनगरी की प्रतिष्ठित सामाजिक और धार्मिक संस्था श्री श्री बाल मंदिर, इस वर्ष अपनी स्वर्ण जयंती मना रही है. 1976 में स्थापित इस मंदिर के 50 वर्षों की गौरवमयी यात्रा को याद करते हुए, संस्था के मुख्य संरक्षक सुमन अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में महोत्सव के आयोजन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष रामनवमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें सात दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे.
प्रमुख आकर्षण
इस वर्ष के कार्यक्रमों में एक विशेष आकर्षण साकची के झंडा चौक पर श्रीराम मंदिर का निर्माण है, जो अयोध्या के भव्य राम मंदिर के प्रारूप पर आधारित होगा. इसके अलावा, यहाँ एक विशाल राम लला की प्रतिमा भी स्थापित की गई है, जिसे देखने का अवसर स्थानीय जनता को मिलेगा.
उद्घाटन समारोह: 02 अप्रैल
महोत्सव का विधिवत उद्घाटन 02 अप्रैल, बुधवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास करेंगे. इस अवसर पर हिन्दू समाज को समर्पित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का सम्मान भी किया जाएगा.
कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण
03 अप्रैल – भव्य भजन संध्या
गुरुवार को संध्या 8 बजे से एक भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में कोलकाता के प्रसिद्ध भजन सम्राट शुभम रूपम की प्रस्तुति होगी, जिनका साथ स्थानीय भजन गायक अनुभव अग्रवाल और लिपू शर्मा देंगे.
04 अप्रैल – दीप उत्सव एवं महाआरती
शुक्रवार को भव्य दीप उत्सव के साथ प्रभु श्रीराम का महाआरती भी आयोजित किया जाएगा. साकची बाजार के झंडा चौक पर रंगोली द्वारा श्रीराम का चित्रण किया जाएगा और पुरोहितों द्वारा महाआरती का आयोजन होगा, जो वाराणसी में गंगा आरती की तरह होगा.
05 अप्रैल – बाल हनुमान सजावट प्रतियोगिता
शनिवार को बाल हनुमान सजावट प्रतियोगिता और अमित अघोड़ी आर्ट ग्रुप के द्वारा मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा.
06 अप्रैल – विशाल शोभा यात्रा
रामनवमी के पावन अवसर पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो साकची झंडा चौक से शुरू होकर साकची क्षेत्र का भ्रमण करेगी. शोभा यात्रा में आकर्षक झांकियां, भव्य आतिशबाजी, राम दरबार और हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन होगा.
07 अप्रैल – विसर्जन दशमी जुलूस
सोमवार को विसर्जन दशमी जुलूस संध्या 4 बजे निकाला जाएगा. इस वर्ष पूरा साकची क्षेत्र भगवा रंग के झंडों से सजाया गया है, और चन्दननगर के कारीगरों द्वारा की गई आकर्षक विद्युत सज्जा जमशेदपुरवासियों को मंत्रमुग्ध कर देगी.
50 वर्षों का गौरवमयी सफर
बाल मंदिर अखाड़ा पिछले 50 वर्षों से रामनवमी महोत्सव का आयोजन करता आ रहा है. इस आयोजन में स्थानीय जनता का समर्थन और स्नेह हमेशा मिलता रहा है. सुमन अग्रवाल ने इस अवसर पर सभी धर्मप्रेमी बंधुओं और राम भक्तों से महोत्सव में सम्मिलित होने की अपील की है.
आयोजन समिति
इस महोत्सव को सफल बनाने में श्री श्री बाल मंदिर समिति के कई सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं, जिनमें प्रमुख नाम हैं- सुमन अग्रवाल, निर्मल जालुका, अमित अग्रवाल, सन्नी संघी, अंकित मोदी, अभिषेक अग्रवाल, और अन्य कई सदस्य.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।