एक नवम्बर से 13 दिसंबर तक चलेगा मेडिकल, जनवरी 2023 से स्थायी होंगे
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स ने स्थायी हुए बाई सिक्स कर्मियों की सूची शुक्रवार 21 अक्टूबर की शाम को संट्रेल इम्प्लायमेंट ब्यूरो ऑफिस (लेबर ब्यूरो) के सूचना पट पर जारी कर दी.
सूची में अपने नाम को देखने के लिए देर शाम तक कार्यालय में भीड़ लगी रही. टाटा मोटर्स में बोनस समझौता के दौरान 201 बाई सिक्सकर्मियों को स्थायी करने पर फैसला हुआ था. कर्मचारियों का मेडिकल टेस्ट एक नवम्बर से शुरू होकर 13 दिसंबर तक चलेगा.
सेट्रल इम्प्लायमेंट ब्यूरो की ओर से सारे स्थायी हुए कर्मचारियों को कहा गया है कि वे सूची में दी गई मेडिकल टेस्ट की तिथि के एक रोज पहले इम्प्लायमेंट ब्यूरो से संपर्क करें.
जानिए क्या डॉक्यूमेंट्स हैं लाना
कर्मचारियों को अपने साथ हाल के पांच पासपोर्ट साइज फोटो के साथ पैन नंबर, बैंक खाता नबंर और आधार नंबर लाना है. फोटो का बैकग्राउंड ब्लैक होना चाहिए.
ए शिफ्ट में कार्य करने वाले कर्मचारी दूसरे हॉफ में और बी शिफ्ट में कार्य करने वाले कर्मचारी ए शिफ्ट में रिपोर्ट करेंगे.
अगले साल जनवरी माह में स्थायी होंगे
ये बाई सिक्स कर्मी अगले साल जनवरी माह से कंपनी के स्थायी पूल में आ जाएंगे. शुरू में ये एक साल के प्रोबेशन पर रहेंगे, उसके बाद उन्हें स्थायी किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स में हर साल बाई सिक्स कर्मियों के स्थायीकरण की परम्परा है.
इसी परम्परा के तहत प्रबंधन और यूनियन के बीच स्थायीकरण का समझौता होता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।