उदित वाणी, जमशेदपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पूर्वी सिंहभूम द्वारा चलाए जा रहे 90 दिन के आउटरीच कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को घाघीडीह सेन्ट्रल जेल में एक जागरूकता अभियान आयोजित किया गया. इस अभियान का उद्देश्य कैदियों को उनके अधिकारों और जेल मैन्युअल के बारे में जागरूक करना था.
क्या जागरूकता अभियान से कैदियों का जीवन बेहतर होगा?
लीगल डिफेंस कौंसिल की सदस्य रंजना श्रीवास्तव और अभिनव कुमार ने कैदियों को उनके कानूनी अधिकारों, जेल के नियमों और मैन्युअल के बारे में विस्तार से बताया. इसके अलावा, डालसा (डिस्ट्रीक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी) के कार्यों और उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर घाघीडीह सेन्ट्रल जेल के पीएलवी (पैरालीगल वॉलंटरी) भी उपस्थित थे और उन्होंने अभियान की सफलता में सहयोग किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।