उदित वाणी, जमशेदपुर: जेम्को वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर बुधवार 15 मार्च को नामांकन पत्र जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र जमा भी हुए. अब तक जमा नामांकन पत्रों के अनुसार कुल 9 कमेटी मेंबर्स के पद के लिए 18 उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र जमा किया है.
कुल पांच निर्वाचन क्षेत्र में से दो एकल निर्वाचन क्षेत्र में केवल एक-एक आवेदन ही आए हैं. इससे उनका निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ है, अगर 16 मार्च को सुबह 11 बजे तक दूसरा कोई प्रत्याशी फॉर्म जमा नहीं कर दें, जिसकी संभावना नामात्र की बराबर है. ऐसे में इलेक्ट्रिकल मेन्टेनेंस से रमेश कुमार और क्वालिटी एश्योरेंस से अमित कुमार सरकार के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ है.
निर्वाचन क्षेत्र एक के चार पदों के लिए कुल 9 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. निर्वाचन क्षेत्र दो के दो पदों के लिए चार और निर्वाचन क्षेत्र तीन के एक पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. 18 मार्च को होने वाले मतदान की चुनाव प्रक्रिया मंगलवार 14 मार्च को शुरू हुई थी.
आज नामांकन फॉर्म की जांच के साथ नाम वापसी भी
15 मार्च को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच नामाकंन पत्र जारी हुआ जबकि अपराह्न 3 से शाम 4 बजे के बीच नामांकन पत्र जमा हुआ. नामांकन पत्र 16 मार्च को सुबह 11 बजे तक जमा किया जा सकता है.
इसी दिन सुबह 11 बजकर 5 मिनट से 11 बजकर 20 मिनट के बीच नामांकन पत्रों की जांच होगी. 11 बजकर 25 मिनट से दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं. इसी दिन पौने एक बजे वैध उम्मीदवारों की सूची को जारी कर दिया जाएगा. मतदान 18 मार्च को कंपनी के लर्निंग सेंटर में सुबह 11 बजे से 3 बजे के बीच होगा.
चुनाव के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और शाम तक परिणाम आ जाएगा. चुनाव में कुल 9 कमेटी मेंबर्स चुने जाएंगे. वोटरों की संख्या 94 है. इसके चुनाव पदाधिकारी विनोद कुमार राय , सहायक चुनाव पदाधिकारी परविंदर सिंह, पर्यवेक्षक एम एच हीरामानेक, महेंद्र मिश्रा और अंजनी कुमार है.
किस निर्वाचन क्षेत्र में कितने प्रत्याशी
विभाग कमेटी मेंबर्स की संख्या उम्मीदवारों की संख्या
# मेकेनिकल मेन्टेनेंस (4) 9
# फाउंड्री एंड मेल्टिंग 2 4
# मशीन शॉप-एडमिन एक 3
# इलेक्ट्रिकल मेन्टेनेंस एक 01
# क्वालिटी एश्योरेंस एक 01
किस क्षेत्र से कौन है प्रत्याशी
# मेकेनिकल मेन्टेनेंस- (कुल पद-4), प्रत्याशी- रामचंद्र मोहाली, अमित कुमार सिंह, प्रलय कुमार दास, विवेक कुमार सिंह हंसराज, अमर महतो, जी जी पाल, मनोज कुमार, मंजीत सिंह (कुल 9)
# फाउंड्री एंड मेल्टिंग-(कुल पद-2), प्रत्याशी- मोहन सरदार, लखन मुर्मू, समीर कुमार महतो और शैलेंद्र त्रिपाठी (कुल-4)
# मशीन शॉप-एडमिन- (कुल पद-एक), प्रत्याशी-हरि गोपाल कृष्णा, एम नंद और रवींद्र सिंह (कुल-3)
# इलेक्ट्रिकल मेन्टेनेंस- (कुल पद-एक), प्रत्याशी-रमेश कुमार (निर्विरोध)
# क्वालिटी एश्योरेंस-(कुल पद-एक), प्रत्याशी- अमित कुमार सरकार (निर्विरोध)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।