उदित वाणी जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित रीवा होटल के पास शनिवार रात अज्ञात अपराधियों ने एक गैरेज मिस्त्री की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 35 वर्षीय शाहिद कमर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से धनबाद के बलियापुर का रहने वाला था। वह पिछले 10 वर्षों से एनएच-33 स्थित नारोज खान के गोडाउन में रहकर अलग-अलग जगहों पर काम करता था।
खून से लथपथ मिला शव, चोरी की आशंका
रविवार सुबह जब गैरेज के अन्य कर्मचारियों ने गैरेज खोला, तो शाहिद का खून से लथपथ शव देखकर दंग रह गए। घटना की सूचना मिलते ही गोडाउन मालिक नारोज खान और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से खून के धब्बे और लोहे की रॉड से वार किए जाने के सबूत बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में यह अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाश गैरेज में चोरी के इरादे से घुसे थे, जहां शाहिद ने उन्हें पहचान लिया। पहचान उजागर होने के डर से अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस जुटी जांच में, जल्द होगी गिरफ्तारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने फोरेंसिक टीम और खोजी कुत्तों की मदद से जांच शुरू कर दी। कई अहम सुराग जुटाए गए हैं, जिनके आधार पर अपराधियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
इलाके में दहशत, न्याय की मांग
इस जघन्य हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भी जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।