उदित वाणी, कांड्रा:गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में बच्चों के लिए एक समर कैंप का आयोजन किया गया था,जो 14 मई से 28 मई तक स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य (फादर)डॉक्टर टोनी राज एस.जे ने किया,उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद का आज के जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ एक अलग ही स्थान है,जो तन के साथ मन का भी विकास करता है।साथ ही उन्होंने सभी अभिभावकों और बच्चों से अनुरोध किया कि,वे प्रतिदिन शारीरिक व्यायाम करके अपने तन और मन को स्वस्थ रखें,जिससे तनाव की समस्या दूर हो सकें,और विभिन्न तरह के बीमारियों से अपने आप को सुरक्षित रख सकेंगे। इस समर कैंप में विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन किया गया,जिसमें प्रमुख रूप से बास्केटबॉल, जेवलिन थ्रो,फुटबॉल, एथेलेटिक्स में बच्चों ने अपने प्रतिभा का जलवा बिखेरा,और खेल की बारीकियों और नियम से अवगत हुए।इस मौके पर विद्यालय के प्रशासक ब्रदर अमलराज मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को प्रधानाचार्य ने सर्टिफिकेट प्रदान किया और इस समर कैंप के विधिवत समापन की घोषणा की।कार्यक्रम का संचालन स्कूल की छात्रा प्रज्ञा और दृशा ने किया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के खेल शिक्षक सुजीत रजक,विकास सिंह,सुनीता मांझी, तूलिका और ज्योति का अहम योगदान रहा ।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।