उदित वाणी, कोलाबीरा : गम्हरिया सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी बुधवार शाम करीब 6.30 बजे सड़क हादसे का शिकार हो गईं. घटना इंडो-डेनिस टूल रूम के पास हुई, जहां पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ्तार टेलर (संख्या NL01AC5971) ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में सीडीपीओ के अलावा चालक हेमंत साहू और कार्यालयकर्मी दिनेश राम भी घायल हो गए.
देरी से पहुंचे एंबुलेंस और पुलिस
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी, लेकिन विलंब के कारण परिजन घायलों को खुद नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. अस्पताल में तीनों घायलों का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि तीनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं.
अंचल अधिकारी ने दिखाई तत्परता
घटना के समय गम्हरिया अंचल अधिकारी कुमार अरविंद बेदिया उसी रास्ते से गुजर रहे थे. उन्होंने स्थिति को तुरंत संभालते हुए सड़क पर लग चुके जाम को हटवाया और अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने पुलिस को भी मौके पर बुलाया.
आरोपी चालक हिरासत में, वाहन जब्त
घटना के बाद कुछ लोगों ने टेलर को भगाने की कोशिश की, लेकिन अंचल अधिकारी के बॉडीगार्ड ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. टेलर को भी जब्त कर लिया गया है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक अस्पताल में पुलिस ने घायलों से पूछताछ नहीं की थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।