उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई विधानसभा के जमशेदपुर प्रखण्ड अंतर्गत गदरा टुपुडाँग मुख्य सडक जो कि आजादी के बाद से अब तक नहीं बनी थी. आज उसका शिलान्यास वीर शहीद निर्मल महतो चौक गदरा में विधायक मंगल कालिंदी ने किया.
गदरा पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों द्वारा विधायक मंगल कालिंदी का भव्य स्वागत किया गया. बताते चलें कि चुनाव के पूर्व इस सडक़ का निर्माण आजादी के बाद से नहीं होने को लेकर ग्रामीणों द्वारा चुनाव में वोट का बहिष्कार किया गया था जिस पर विधायक मंगल कालिंदी ने ग्रामीणों से बात कर उन्हें वादा किया था कि अपना वोट उन्हें दें वह चुनाव जीत कर इस सडक़ का निर्माण हर हाल में करवाएंगे.
इस सडक़ का शिलान्यास होने पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया. श्री कालिंदी ने कहा कि चुनाव के पूर्व मैंने वादा किया था कि आजादी के बाद से इस सडक़ का निर्माण नहीं हुआ है लेकिन मैं विधायक बनने के बाद इस सडक़ का निर्माण हर हाल में करवा लूंगा. आज इसका शिलान्यास कर काफी खुश हूं. इस सडक़ को लेकर मैंने सदन में भी बात उठाई थी और मुख्यमंत्री से भी मिलकर इस सडक़ का निर्माण करवाने की बात रखी थी. जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और इस ढाई किलोमीटर सडक़ को स्वीकृति दिलवाई उसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं.
कुछ नेता इस सडक़ को लेकर गंदी राजनीति कर रहे थे लेकिन अब इस सडक़ के निर्माण होने से उनकी बोलती बंद हो जाएगी.
मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा गुरुचरण किसको, झामुमो नेता दुबराज नाग, मिथुन चक्रवर्ती , पूर्व उप मुखिया बिरजू पात्रो, मुखिया संघ के अध्यक्ष पलटन मुर्मू, पूर्व पंचायत समिति विश्वजीत भगत,ग्राम प्रधान सुकलाल हेमरोम, मुखिया जूही बेसरा ,पंचायत समिति सदस्य सोमवारी पात्रो, जितेंद्र सिंह ,बबलू महतो, विकास, मनोज यादव, जय किशन, चमन तिवारी कृष्णा कामत, पप्पू यादव ,नितिन हंसदा, विमल पाल ,संतोष केवट, अब्दुल कादिर, गणेश महतो,विक्रम सिंह, सुदामा यादव, संजय दास आदि झामुमो कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।