उदित वाणी, जमशेदपुर: राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, आदित्यपुर-2 में आयोजित स्पेशल समर कैंप के चौथे दिन गुरुवार को बच्चों के मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक विकास को केंद्र में रखते हुए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं. दिन की शुरुआत सामूहिक व्यायाम से हुई, जिससे बच्चों में ऊर्जा का संचार हुआ.
खेल-खेल में बढ़ा आत्मविश्वास, ‘दिलखुश बिस्कुट’ से मुस्कुराए चेहरे
स्वयंसेवकों ने बच्चों के साथ मजेदार खेल कराए, जिससे न सिर्फ आनंद का वातावरण बना, बल्कि टीम भावना भी जागृत हुई. इसके बाद रॉबिन हुड आर्मी की ओर से बच्चों को ‘दिलखुश बिस्कुट’ वितरित किए गए. इस छोटे-से ब्रेक ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान ला दी.
रिया, प्रेम दीक्षित और गीता कुमारी ने दिया महत्वपूर्ण संदेश
कार्यशाला के मुख्य सत्र में रिया, प्रेम दीक्षित और गीता कुमारी ने ‘गुड टच-बैड टच’ जैसे संवेदनशील और आवश्यक विषय पर बच्चों से संवाद किया. बच्चों को उनके शरीर के प्रति जागरूक रहने, असहज स्थितियों की पहचान करने और सही समय पर भरोसेमंद व्यक्ति को बताने के महत्व को सरल भाषा में समझाया गया.
बच्चों ने किए खुलकर सवाल, विशेषज्ञों ने दिए सटीक जवाब
कार्यशाला के दौरान बच्चों ने कई महत्वपूर्ण और जिज्ञासापूर्ण सवाल पूछे. बच्चों की सक्रिय भागीदारी से यह स्पष्ट हुआ कि वे विषय को गंभीरता से समझ रहे थे. विशेषज्ञों ने उनके सवालों का धैर्यपूर्वक, संवेदनशील और स्पष्ट उत्तर दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।