उदित वाणी, रांची: डीजीसीए द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए इंडिगो एयरलाइंस पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. एयरलाइंस पर विगत 7 मई को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची में एक दिव्यांग बच्चे को विमान में चढ़ने से रोकने व बच्चे के साथ दुर्व्यवहार करने संबंधी मीडिया में खबर आने के बाद डीजीसीए द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है. ज्ञात हो कि मामले में खबर फैलने के बाद केन्द्र सरकार के नागरिक उडडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले को गंभीरता से लिया था और डीजीसीए को जांच का आदेश दिया था तथा मंत्री ने कहा था कि दोष साबित होने पर एयरलाइंस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डीजीसीए ने जांच में इंडिगो को दोषी पाया और सख्ती दिखाते हुए इंडिगो पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया. जांच में पाया गया कि नियमों का उल्लंघन हुआ है. इंडिगो को इसको लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा संतोषजनक जबाब नहीं मिलने पर डीजीसीए द्वारा उक्त कार्रवाई की गई. इंडिगो प्रबंधन द्वारा अपने जबाब में कहा गया था कि बच्चे ने ही विमान में बैठने से इन्कार कर दिया था। बच्चा भयभीत व असहज महसूस कर रहा था. लेकिन जांच के क्रम में इंडिगो का दावा पूरी तरह से गलत साबित हुआ. वहीं एयरलाइंस को दोबारा इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं करने व यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देने की भी हिदायत दी गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।