उदित वाणी,जमशेदपुर: आदित्यपुर पुलिस ने मुस्लिम बस्ती में गत रविवार को हुई फिरोज अंसारी हत्याकाँड का उदभेदन कर दिया है.पुलिस ने इस मामले में मुस्तफा अंसारी, अब्दुल करीम और मो. दिलदार को गिरफ्तार किया है,
जिन्हें कि आज न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन तथा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार मो. दिलदार के घर से हत्या में प्रयुक्त 7.58 बोर की पिस्तौल भी बरामद किया है, जिसका उपयोग हत्याकांड में किया गया था.
मुस्तफा ने बनाई थी फिरोज की हत्या की योजना बताया जाता है कि गिरफ्तार मुस्तफा अंसारी ने अपने पिता साबिर हुसैन की हत्या का बदला लेने के लिए फिरोज अंसारी की हत्या की योजना बनाई. साबिर हुसैन की पिछले दिनों हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि साबिर अंसारी हत्याकाँड में फिरोज अंसारी ने रेकी की थी. उसी का बदला लेने के लिए मुस्तफा ने योजनाबद्ध तरीके से फिरोज अंसारी की हत्या करवा दी.
ब्राऊन शूगर के कारोबार में वर्चस्व को लेकर हुई हत्या. सरायकेला के एसडीपीओ हरविन्दर सिंह ने ब्राऊन शूगर के अवैध कारोबार में वर्चस्व को लेकर फिरोज अंसारी की हत्या की गई है, जिसकी योजना घाघीडीह जेल मे बन्द ड्रग पैडलर डॉली परवीन ने तैयार की.
डॉली परवीन ने अपने भतीजे मुस्तफा अंसारी के साथ मिलकर फिरोज की हत्या की योजना बनाई तथा मुस्लिम बस्ती के युवक अब्दुल करीम और मो0 दिलदार के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने साईबर सेल की मदद से पहले मुस्तफा को पकड़ा, जिसने पूछताछ में हत्याकाँड का राज खोल दिया. जेल से ब्राऊन शूगर का कारोबार कर रही है डॉली परवीन सरायकेला जेल में बन्द ड्रग पैडलर डॉली परवीन के द्वारा जेल से हीं ब्राऊन शूगर का कारोबार किया जा रहा है, वह भी पूर्णतः बेखौफ होकर. इस कार्य में डॉली को उसके भतीजे का सहयोग भी मिल रहा है और ब्राऊन शूगर के कारोबार को लेकर डॉली की अपने पति कुख्यात अपराधी मो. कादिम खान के साथ दुश्मनी भी चल रही है. पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजन कुमार सहित अवर निरीक्षक अभिषेक कमार, राजू राणा, करुणा कुमारी, अरुणकान्त पाँडेय, आरक्षी मो. शमीम, शिवबच्चन, चालक तिरिया शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।