उदित वाणी, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा में शनिवार रात फायरिंग की घटना सामने आई है. स्थानीय निवासी लवकुश कुशवाहा पर रात 10 बजे गोली चलाने की कोशिश की गई, हालांकि किसी को चोट नहीं आई. इस घटना को लेकर लवकुश ने एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें विश्वजीत सिंह और राहुल सिंह को आरोपी बनाया गया है.
लवकुश के अनुसार, घटना से एक घंटे पहले बस्ती में दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी, जिसकी शिकायत उसने गांव के मुखिया से की थी. रात 10 बजे विश्वजीत ने उसे फोन कर मंदिर के पास बुलाया, जहां मुखिया भी मौजूद थे. बातचीत के दौरान विश्वजीत ने हथियार निकालकर फायरिंग कर दी, लेकिन गोली नहीं चली. लवकुश जान बचाकर भागा और झाड़ियों में छिप गया. इसके बाद विश्वजीत और राहुल ने पीछा करते हुए तीन राउंड फायरिंग की.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।