उदित वाणी खूंटी : खूंटी जिले के बिचना गांव में एसबीआई बैंक के पास स्थित एटीएम में चोरी की कोशिश के दौरान आग लग गई, जिसमें 12 लाख रुपये जलकर राख हो गए। चोरों ने गैस कटर की मदद से एटीएम काटने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान आग भड़क गई। आग लगने के साथ ही एटीएम का सायरन बजने लगा, जिससे चोर घबराकर फरार हो गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
**सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात**
यह घटना मुरहू थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात 3 से 4 बजे के बीच हुई। चोरों ने बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उनकी गतिविधियां एक कैमरे में कैद हो गईं। गैस कटर का इस्तेमाल करते समय एटीएम में आग लग गई, जिससे कैश बॉक्स में रखा पूरा पैसा जल गया।
**पुलिस जांच में जुटी**
थाना प्रभारी गॉडविन केरकेट्टा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। बैंक प्रबंधन को जानकारी देकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बैंक मैनेजर के अनुसार, एटीएम में करीब 12 लाख रुपये नकद जमा थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। यह वारदात क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है और पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।