उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों में आम का उत्पादन इस वर्ष बड़े पैमाने पर हुआ है. किसानों को उनके मेहनत का उचित मूल्य मिले, इसके लिए जमशेदपुर सदर प्रखंड में एक प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की.
उप विकास आयुक्त ने दी उम्मीद की बात
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सचान ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय में वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है. आम जैसे लोकप्रिय फल की उपज को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन प्रयासरत है. उन्होंने किसानों को आम उत्पादन की संभावनाओं, आधुनिक कृषि तकनीकों और विपणन से जुड़ी जानकारी प्रदान की.
किसानों से सीधा संवाद, योजनाओं की साझा जानकारी
कार्यक्रम में कृषि विभाग, बागवानी विभाग और विपणन समिति के अधिकारियों ने भी किसानों से सीधे संवाद किया. इस दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की गई. मुख्य उद्देश्य यह था कि किसानों को स्थानीय और बाहरी बाजारों से जोड़कर उनकी आमदनी में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके.
बिचौलियों से मुक्ति, सीधे ग्राहक तक आम
सम्मेलन में ‘इंटेंट टू सॉल्यूशन’, ‘श्रीसरन्या’ और ‘ऑल सीजन फार्म फ्रेश’ जैसी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने किसानों को आश्वस्त किया कि वे आम की सीधी खरीद करेंगे और बाजार तक पहुंच भी दिलाएंगे. किसानों को यह भरोसा दिलाया गया कि बिचौलियों की भूमिका समाप्त कर, उत्पादक सीधे ग्राहकों से जुड़ सकेंगे.
सतत आजीविका की ओर एक कदम
इस सम्मेलन का उद्देश्य बागवानी उत्पादों, विशेषकर आम के विपणन और मूल्य संवर्धन की ठोस रणनीति तैयार करना था. इससे न केवल किसानों को उचित मूल्य मिलेगा, बल्कि बागवानी को एक सतत आजीविका के रूप में भी प्रोत्साहन मिलेगा.
भागीदारी रही प्रभावशाली
कार्यक्रम में बीडीओ सुमित प्रकाश, एपीओ, जनप्रतिनिधि, लाभुक किसान, बागवानी मित्र, कृषक मित्र, ग्राम रोजगार सेवक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, JSLPS, CSOs, पंचायत सेवक, एनजीओ प्रतिनिधि, और कई आम विक्रेताओं की सक्रिय भागीदारी रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।