उदित वाणी, चांडिल: श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान में फाल्गुन महोत्सव का भव्य आगाज हुआ. श्री श्याम मंदिर में गुरुवार को बाबा श्याम का दिव्य श्रृंगार किया गया, जिसके बाद संकीर्तन का आयोजन हुआ.
भजन-कीर्तन में झूमे श्रद्धालु
फाल्गुन माह के पहले दिन भक्तों ने श्रद्धा और उल्लास के साथ श्याम संकीर्तन किया. “चढ़वा दे बाबा श्याम”, “निशान मेरा चढ़वा दे” जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे और जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया.
पूरे माह चलेगा उत्सव
श्री श्याम कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि पूरा फाल्गुन माह यह महोत्सव मनाया जाएगा. प्रतिदिन बाबा श्याम का भव्य फूलों से श्रृंगार होगा और रात 8:30 बजे से मंदिर में संकीर्तन होगा. उन्होंने सभी भक्तों से भजनोत्सव में शामिल होने की अपील की.
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने भाग लिया. प्रमुख रूप से दुर्गा चौधरी, श्रवण जालान, विकास रूंगटा, पवन जालान, मोंटी चौधरी, सुभाष शर्मा, अश्विनी शर्मा और हरीश सुलतानिया सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।