उदित वाणी, जमशेदपुर: आज, 21 मार्च को, जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित की गई. इस बैठक में शहर की 175 रामनवमी अखाड़ा समितियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से समिति के विस्तार का निर्णय लिया गया. बैठक में यह भी तय किया गया कि इस वर्ष हिंदू नववर्ष यात्रा 29 मार्च को और रामनवमी विसर्जन जुलूस 7 अप्रैल को आयोजित होंगे.
नए पदाधिकारियों की नियुक्ति
समिति के अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि समाज में अच्छा कार्य करने वाले कुछ लोगों और अखाड़ा समिति के सदस्य को पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. इस संदर्भ में दिल्जय बोस को कोषाध्यक्ष और धर्मेंद्र कुमार को सचिव सह प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया. दोनों को उनके कार्यकुशलता के आधार पर केंद्रीय टीम में स्थान दिया गया है. इसके अलावा, कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों को भी उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिनमें उपाध्यक्ष ललन यादव, कन्हैया यादव, सचिव धीरज सिंह, प्रदीप मुखर्जी, जितेंद्र प्रमाणिक, और नंदकिशोर ठाकुर शामिल हैं.
अध्यक्ष का संदेश और केंद्रीय समिति की भूमिका
बैठक के दौरान, समिति के अध्यक्ष अरुण सिंह ने नए पदाधिकारियों को अंग वस्त्र भेंट कर बधाई दी. उन्होंने कहा कि रामनवमी अखाड़ा समितियों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना जाए और इन समस्याओं को केंद्रीय समिति तक पहुंचाया जाए. केंद्रीय समिति जिला प्रशासन से संपर्क कर इन समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति अपने महती भूमिका में बड़े धूमधाम से आयोजन करेगी. अंत में, केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने सभी का धन्यवाद किया और समिति की योजनाओं के प्रति सभी का समर्थन करने की अपील की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।