उदित वाणी, जमशेदपुर: भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) द्वारा RAMP योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता-सह-उद्यम पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर 17 मई 2025 को पूर्वाह्न 11.30 बजे से टोला नीमडीह, पंचायत कुलिसुता, प्रखंड मुसाबनी, जिला पूर्वी सिंहभूम में आयोजित होगा.
लाभार्थियों को मिलेगा पंजीकरण का अवसर
इस शिविर का उद्देश्य है स्थानीय उद्यमियों, व्यवसायियों और विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे PMFME, PMEGP, PM-विश्वकर्मा आदि में रुचि रखने वाले इच्छुक लाभार्थियों को पंजीकरण की प्रक्रिया से अवगत कराना और उनकी इकाइयों को औपचारिक रूप से पंजीकृत करना.
आवश्यक दस्तावेज लेकर पहुँचना अनिवार्य
शिविर में भाग लेने वाले लाभार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे अपने साथ निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य लाएँ –
आधार कार्ड
पैन कार्ड
बैंक पासबुक
आधार से लिंक मोबाइल नंबर
इन दस्तावेजों के साथ भागीदारी कर पंजीकरण प्रक्रिया को सरलता से पूरा किया जा सकता है.
स्थानीय उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर
यह शिविर स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है. पंजीकरण से उद्यमियों को न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, बल्कि ऋण, प्रशिक्षण और तकनीकी सहयोग जैसी सुविधाएं भी प्राप्त होंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।