उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला स्तरीय तैयारी समिति की बैठक जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की अध्यक्षता में आयोजित हुई.
आनंद बिहारी दुबे ने तैयारी समिति के बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के आह्वान पर अगामी एक मार्च को चांडिल प्रखंड के बाडामटांड, चावलीबासा में कोल्हान प्रमण्डल स्तरीय कांग्रेस समागम का वृहत आयोजन किया जा रहा है. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे.
इसके लिए सभी जिला उपाध्यक्ष को एक एक वाहन, जिला महामंत्री को एक एक वाहन, प्रखंड अध्यक्षों को दो दो वाहन, मंडल अध्यक्षों को एक एक वाहन, (सभी अग्रणी संगठन विभाग में सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयुआई, अल्पसंख्यक विभाग, आदिवासी कांग्रेस, ओबीसी विभाग, अजा विभाग, आरटीआई विभाग, एआईपीसी, विधि विभाग, किसान विभाग, इंटक, केकेसी, पंचायती राज) को एक एक वाहन कार्यकर्ता के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना है. सेवादल के पदाधिकारीगण को ड्रेस कोड में शामिल होना है.
निष्क्रिय पदाधिकारियों को किया जायेगा पदमुक्त
बैठक में निर्णय लिया गया जिला कांग्रेस कमिटी बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने वाले एवं निष्क्रिय पदाधिकारियों को जल्द ही पदमुक्त किया जागा. तैयारी समिति के बैठक में अगामी 9 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित होगा. जिसमें सभी कांग्रेस नेता शामिल होंगे. एक मार्च को चांडिल चावलीबासा में कोल्हान प्रमण्डल स्तरीय कांग्रेस समागम में शामिल होने के लिए सभी नेता सुबह 10 बजे कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में एकत्र हो कर चांडिल के लिए प्रस्थान करेंगे.
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव के के शुक्ल, सामंता कुमार, ब्रजेन्द्र तिवारी, शफी अहमद खान, अंसार खान, मनोज उपाध्याय, अंकुश बनर्जी, गीता सिंह, सुशीला पाण्डेय, किशनलाल महतो, बलराम महतो, राजकुमार वर्मा, जयराम हांसदा, रीता शर्मा, आशीष ठाकुर, धर्मा राव, सतीश कुमार, संध्या ठाकुर, राजा, ओझा, दुर्गा प्रसाद, हरिहर प्रसाद, सन्नी सिंह, लखिंदर करुवा शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।