- उदित वाणी, रांची: दुमका लोकसभा क्षेत्र से झारखंड मु्क्ति मोर्चा यानी झामुमो प्रत्याशी के रूप में नलिन सोरेन ने शुक्रवार को अक्षय तृतीया के पावन दिन को इंडिया गठबंधन की ओर से नामांकन दाखिल किया. सोरेन के नामांकन के समय दुमका में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में स्थानीय विधायक सह राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन और मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद थे.
सोरेन के नामांकन के बाद इंडिया गठबंधन की ओर से दुमका के आउटडोर स्टेडियम में विशाल जनसभा का आयोजन हुआ, इस मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, गांडेय विधानसभा उपचुनाव में झामुमो की उम्मीदवार सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन, झारखंड सरकार में मंत्री बसंत सोरेन ,बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, हफीजुल हसन ,जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत इंडिया गठबंधन के दुमका लोकसभा क्षेत्र के नेता, कार्यकर्ता तथा हजारों की संख्या में दुमका लोकसभा क्षेत्र की जनता उपस्थिति थी.
सभा ने सभी नेताओं ने भाजपा व सहयोगी दलों पर जोरदार हमला बोला और दुमका समेत राज्य की सभी सीटों पर अपनी जीत का दावा किया, वक्ताओं ने कहा कि इंडिया गठबंधन की जीत निश्चित है क्योंकि जनता का समर्थन उसके साथ है.
बताते चलें कि दुमका में नलिन सोरेन का मुकाबला भाजपा की सीता सोरेन से होने जा रहा है. सीता सोरेन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू हैं. कुछ सप्ताह पहले ही उन्होंने झामुमो छोडक़र भाजपा का दामन थामा था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।