उदित वाणी, कांड्रा: रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड की इकाई रामकृष्णा फाउंडेशन ने दुगनी गांव में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत 1000 परिवारों के बीच डस्टबिन वितरित किए. इसके साथ ही, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांव में दो नई सड़कों का निर्माण कर उनका उद्घाटन भी किया गया.
सड़क उद्घाटन: गांव को मिली बेहतर सुविधा
इन सड़कों का उद्घाटन रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी (CPO) शक्ति सेनापति और गांव की मुखिया शीला हाईबुरू ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर कंपनी के एचआर हेड रवि राजन, ग्राम प्रधान नरसिंह सतपति और उप मुखिया लखींद्र कुंडू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
मुखिया शीला हाईबुरू ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा,
“रामकृष्णा फाउंडेशन की इस पहल से गांव में स्वच्छता का स्तर बढ़ेगा और ग्रामीणों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में सहायता मिलेगी. सड़क निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी, जिससे ग्रामीणों को अपने दैनिक कार्यों में आसानी होगी.”
समाज के प्रति प्रतिबद्धता: रामकृष्णा फाउंडेशन की पहल
इस मौके पर शक्ति सेनापति ने कहा,
“समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना हमारा कर्तव्य है. रामकृष्णा फाउंडेशन इस दिशा में लगातार प्रयासरत है और समाज के विकास में योगदान देता रहेगा.”
एचआर हेड रवि राजन ने भी अपने विचार व्यक्त किए,
“रामकृष्णा फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक सहायता पहुंचाना है. यह पहल सामाजिक उत्थान के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम है.”
कार्यक्रम में निभाई अहम भूमिका
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीएसआर प्रमुख संजय कुमार के नेतृत्व में सौरव मिश्रा, देवेंद्र विश्वकर्मा, रोहित कुमार, निहारिका पति, सारिका सिंह, प्रभात, बिदेश गांगुली, देवाशीष और बगाई टुडू की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई.
रामकृष्णा फाउंडेशन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कल्याण कार्यक्रम जारी रहेंगे, जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिले और विकास की नई राहें खुलें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।