उदित वाणी जमशेदपुर : टाटा, हटिया और राउरकेला के रेल यात्रियों को 17 और 18 अक्टूबर को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि दक्षिण पूर्व रेलवे ने इन तिथियों के दौरान कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने अपने विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें 34 ट्रेनों को रद्द किए जाने की जानकारी दी गई है।
रद्द की गई ट्रेनों की सूची में निम्नलिखित ट्रेनें शामिल हैं:
1. 08053 खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल (17 और 18 अक्टूबर)
2. 08054 टाटा-खड़गपुर स्पेशल (17 और 18 अक्टूबर)
3. 08055/08056 खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर स्पेशल (17 और 18 अक्टूबर)
4. 08173/08174 आसनसोल-टाटा-आसनसोल स्पेशल (17 और 18 अक्टूबर)
5. 08059/08060 खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर स्पेशल (17 और 18 अक्टूबर)
6. 08071/08072 खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर स्पेशल (17 और 18 अक्टूबर)
7. 08151/08152 टाटा-बरकाकाना-टाटा स्पेशल (17 और 18 अक्टूबर)
8. 08121/08122 बिरमित्रपुर-बरसुआ-बीरमित्रपुर स्पेशल (17 और 18 अक्टूबर)
9. 08129/08130 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर स्पेशल (17 और 18 अक्टूबर)
10. 08133/08134 टाटानगर-गुआ-टाटानगर स्पेशल (17 और 18 अक्टूबर)
11. 08147/08148 टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर स्पेशल (17 और 18 अक्टूबर)
12. 08147/08148 टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर स्पेशल (17 और 18 अक्टूबर)
13. 08149/08150 हटिया-राउरकेला स्पेशल (17 और 18 अक्टूबर)
14. 08150 राउरकेला-हटिया स्पेशल (17 और 18 अक्टूबर)
15. 08163/08164 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर स्पेशल (17 और 18 अक्टूबर)
16. 08167/08168 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला स्पेशल (17 और 18 अक्टूबर)
17. 08196 हटिया-टाटानगर स्पेशल (17 और 18 अक्टूबर)
18. 08195 टाटा-हटिया स्पेशल (17 और 18 अक्टूबर)
19. 08697/08698 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम स्पेशल (17 और 18 अक्टूबर)
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन तिथियों के दौरान अपनी यात्रा की योजना बनाते समय रद्द ट्रेनों की जानकारी का ध्यान रखें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।