the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: गुरुवार को एक्सएलआरआइ में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत हुई. दो दिवसीय इस प्रोग्राम के दौरान बदलते दौर में मैनेजमेंट की पढ़ाई में किस प्रकार बदलाव की जाये, इससे संबंधित जानकारी शिक्षकों को दी गयी.
कार्यक्रम के दौरान रिसोर्स पर्सन के रूप में एक्सएलआरआइ के सीनियर प्रोफेसर मुनीश ठाकुर मौजूद थे. उन्होंने एक्सएलआरआइ के साथ ही एक्सएएमआइ से जुड़े सभी बिजनेस स्कूल के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैनेजमेंट की पढ़ाई में रिसर्च, रिसर्च को बेहतर तरीके से डिजाइन करना, डेटा अनालिसिस, डेटा विशलेषण करने के साथ ही डेटा की प्रस्तुति काफी महत्वपूर्ण है.
उन्होंने बदलते दौर में अब मैनेजमेंट की पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा केस स्टडीज के साथ ही रिसर्च पर फोकस करने पर बल दिया. इससे पूर्व स्वागत भाषण देते हुए एक्सएलआरआइ के डीन फाइनांस फादर डोनाल्ड डिसिल्वा ने कहा कि एक्सएलआरआइ की स्थापना के 75 साल पूरे होने वाले हैं.
उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में सिर्फ एक्सएलआरआइ नहीं बल्कि वे सभी बिजनेस स्कूल शामिल हो रहे हैं जो जैट के स्कोर कार्ड के आधार पर एडमिशन लेते हैं. फादर डिसिल्वा ने कहा कि एक्सएलआरआइ द्वारा लगातार रिसर्च व शिक्षकों के अपग्रेडेशन की दिशा में प्रयास किये जाते हैं, इसी कड़ी में यह पहल की गयी है.
इन बिजनेस स्कूल के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (लीबा) चेन्नई, सेंट जोसेफ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (एसजेआइएम) बेंगलुरु, जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट एक्शन एंड स्टडीज (एक्सआईडीएएस) जबलपुर, जेवियर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट भुवनेश्वर, एक्सएलआरआई दिल्ली एनसीआर, सेंट जेवियर्स कॉलेज दुमका, जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट एक्शन एंड स्टडीज जबलपुर, सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी कोलकाता.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<