उदित वाणी, जमशेदपुर : शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल में पिछले दिनों हुई घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जिला शिक्षा विभाग हर संभव एहतियात बरत रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) निर्मला कुमारी बरेलिया ने शिक्षा एसडीओ आशीष कुमार पांडेय के साथ शनिवार को लोयोला स्कूल टेल्को का अचानक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कैम्पस पहुंचकर स्कूल के शैक्षणिक अनुशासन और उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली। डीईओ ने बताया कि यह निरीक्षण विशेषकर सारदामणी गर्ल्स स्कूल की एक छात्रा के साथ हाल ही में हुई अप्रिय घटना के सिलसिले में था।
विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि स्कूलों में बच्चों को बिना भय के शिक्षा दी जाए और बच्चों से मित्रवत व्यवहार रखकर कैसे शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर किया जाए।
इस क्रम में डीईओ ने लोयोला की प्राचार्य चरनजीत ओसान और स्कूल के प्रशासक फादर जेरी समेत स्कूल के शिक्षकों से बातचीत की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्कूल में उपलब्ध सुविधा-संसाधन की सराहना की और कहा की स्कूल में बच्चों की सर्वांगीण विकास के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं और इसके लिए स्कूल प्रबंधन श्रय के पात्र है। उन्होंने प्राचार्य और प्रबंधन से कहा कि बच्चों के साथ व्यवहार में मित्रता बरतते हुए शैक्षणिक माहौल बेहतर बनाएं।
शिक्षकों के रूप में हमें बच्चों में अनुशासन और मूल्यों को लागू तकना है। उन्होंने बच्चों को निडर बनाने और सौम्य शिक्षा का माहौल बनाने के लिए कहा। प्रधानाचार्य चरनजीत ओसान ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और बच्चों के साथ निड़र व्यवहार, दयालु और संवेदनशील तरीके से व्यवहार किया जाए।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।