उदित वाणी, नयी दिल्ली : प्रमुख डीटीएच प्रणाली परिचालक टाटा प्ले को मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में 105.25 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. कारोबार आसूचना मंच टॉफलर द्वारा उपलब्ध कराए गए वित्तीय आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 68.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था.
कंपनी की परिचालन आय एक साल पहले के 4,741.07 करोड़ रुपये से 5.1 प्रतिशत घटकर 4,499.19 करोड़ रुपये रह गयी. टाटा प्ले (पहले टाटा स्काई) सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी नहीं है. हालांकि, इस साल की शुरुआत में इसे आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी मिल गई है.वित्त वर्ष 2022-23 में टाटा प्ले का कुल खर्च 4,691.25 करोड़ रुपये रहा. डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) खंड में टाटा प्ले की प्रतिद्वंद्वी कंपनियों में डिश टीवी, भारती टेलीमीडिया (एयरटेल) और सन डायरेक्ट टीवी शामिल हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।