उदित वाणी जमशेदपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की जमशेदपुर लोकल काउंसिल के द्वारा राज्यपाल के नाम आठ सूत्री मांगपत्र उपायुक्त को काउंसिल के सचिव सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में सौंपा गया. सौपे गए ज्ञापन में केंद्र तथा राज्य की ज्वलंत समस्याओं से राज्यपाल को अवगत कराते हुए अग्निपथ योजना को नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करार देते हुए इसे वापस लेने की मांग की गई है. सीपीआई के नेतों ने कहा कि एक तरफ सरकार बड़े बड़े वादा कर रही है लेकिन दुसरी ओर केंद्र सरकार के द्वारा रेल बेचना, कोयला बेचना, हवाई जहाज बचना, पानी जहाज बेचना और मिनरल बेचना लगातार जारी है. देश में करोड़ों नौजवान बेकारी का दंश झेल रहे हैं सरकार को इनकी चिंता नहीं हैं. लगभग 60 लाख पद सिर्फ रेलवे और फौज में खाली पड़ी है. दूसरी ओर, अग्निपथ योजना लाकर देश के बेरोजगार नौजवानों के साथ मजाक किया जा रहा है. भाकपा जमशेदपुर लोकल काउंसिल की ओर से मांग की गई है कि सरकार उनकी 8 सूत्री मांगों को यथाशीघ्र जनहित में लागू कर देश को विकास की ओर अग्रसर करे और संवेदनशील होकर निर्णय लें. ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से जयशंकर प्रसाद, श्रवण सिंह, विक्रम कुमार, राजीव कुमार, सीपीआई राज्य परिषद के सदस्य आरएस राय, सरकार किस्कू, पंकज बेहरा, दिनेश सिंह, राम सिंह आदि शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।