उदित वाणी, रांची: मांडर की कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को सदन को सूचना देते हुए बरही प्रखंड के सीओ पर गंभीर आरोप लगाई. शिल्पी ने कहा कि सीओ ने उन्हें विधानसभा में सवाल पूछने से रोकने का प्रयास किया.
सीओ लगातार मोबाइल फोन से संपर्क करने की कोशिश करते रहे. शिल्पी ने बताया कि उन्होंने दो तारांकित प्रश्न डाले थे. यद्यपि भाजपा के हो हंगामे की वजह से सदन में सवाल-जबाब नहीं हो पाया.
शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि तारांकित प्रश्न के जरिये उन्होंनें हजारीबाग जिला के अंतर्गत बरही प्रखंड के अंचलाधिकारी द्वारा अधिसूचित वन भूमि थाना नंबर 57 मौजा कुण्डवा खाता संख्या-19 प्लाट सं 391 रकबा 08 एकड़ को अवैधानिक तरीके से मनोज कुमार यादव को नामांतरण करने से संबंधित सवाल उठाया था और सरकार द्वारा उत्तर में कहा गया है कि प्रश्नगत जमाबंदी रद्य करने की कार्रवाई की जा रही है.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।