उदित वाणी, जमशेदपुर : विश्वकर्मा समाज की आमसभा आज बाराद्वारी स्थित जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज सभागार में हुई. इस दौरान विगत 11 सितंबर को आम सभा में गुप्त मतदान से निर्वाचित जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज की कार्यकारिणी के चुने हुए पदाधिकारियों की संपुष्टि की गई.
इसके साथ ही वर्ष 2019-20, 20-21 एवं 21-22 तक के आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया. कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा द्वारा आय-व्यय का ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया, जिसे चर्चा के बाद पास कर दिया गया. इसके बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की संपुष्टि की गई.
कोरम पूरा नहीं होने के कारण स्थगित की गई थी आम सभा : मालूम हो कि यह आम सभा 15 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी, परंतु कोरम पूरा नहीं होने के कारण आम सभा स्थगित कर दी गई थी. इसके बाद आज इसका आयोजन हुआ.
ये थे मौजूद : आमसभा में कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, कार्यकारी महामंत्री प्रदीप शर्मा, सहायक महामंत्री राजेंद्र शर्मा, सहायक महामंत्री राजकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा, मदन शर्मा, जयनारायण शर्मा, अरूण ठाकुर, सुरेश चंद्र विश्वकर्मा, राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा, बीएन प्रसाद के अलावे 16 क्षेत्रीय पदाधिकारी, संरक्षक सदस्य, आजीवन सदस्य, साधारण सदस्य सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे. नए पदाधिकारियों में राम विलास शर्मा, महामंत्री सुजीत कुमार शर्मा उपस्थित थे. अध्यक्षीय भाषण अर्जुन शर्मा, संचालन प्रदीप शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप शर्मा ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।