उदित वाणी, जमशेदपुर: धीमी गति से चल रहे मानगो फ्लाईओवर के कार्य को लेकर मानगो वासी खासे नाराज हैं. मानगो नगर विकास परिषद ने इस मुद्दे को लेकर एक अनूठी पहल शुरू की है. हर रविवार सुबह 6:30 से 8:30 बजे तक डिमना में पांच नंबर रोड के पास स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में न केवल ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की नि:शुल्क जांच की जा रही है, बल्कि मानगो की समस्याओं पर भी आम जन से शिकायत प्राप्त की जा रही है. साथ ही, जो लोग समस्याओं के बेहतर समाधान का सुझाव दे रहे हैं, उन्हें आकर्षक पुरस्कार भी दिए जा रहे हैं.
शिविर में बढ़ी भागीदारी
स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन ही 67 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई और मानगो की समस्याओं पर अपनी शिकायतें रखीं. कार्यक्रम में भाग लेने वाले मानगो निवासियों ने फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की. खासकर बृजवासी मिष्टान्न भंडार के पास लगातार हो रहे जाम पर लोगों ने आक्रोश जताया.
मानगो फ्लाईओवर कार्य की प्रगति रिपोर्ट पर जोर
कार्यक्रम में परिषद के मुख्य संयोजक मनोज मिश्रा ने कहा कि सरकार से फ्लाईओवर के काम की प्रगति रिपोर्ट हर छह माह पर सार्वजनिक रूप से जारी करने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को पारदर्शी बनाना चाहिए, ताकि जनता को सही जानकारी मिल सके.
कचरे की सफाई पर भी जोर
मनोज मिश्रा ने मानगो में कचरे की सफाई को एक बड़ा मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि कचरे की सफाई के लिए स्थायी समाधान निकलना चाहिए. उन्होंने जिला प्रशासन से इस दिशा में गंभीर प्रयास करने की मांग की है, ताकि मानगो की सफाई व्यवस्था और बेहतर हो सके.
इस कार्यक्रम में मनोज मिश्रा, सुभोश्री दत्ता, विष्णु लाल, जिष्णु महतो, शंकर दत्ता, मनोरंजन सिंह, निभा शुक्ला, किशोर वर्मा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।