उदित वाणी, जमशेदपुर: राजधानी रांची में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस था. उसी तरह जमशेदपुर में 17 डिग्री और बोकारो में 11 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग की मानें तो झारखंड में ठंड का प्रकोप जारी है. आज अधिकतम तापमान 26.34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
मौसम विज्ञानिकों की सलाह
मौसम विज्ञानिकों ने बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने की सलाह दी है. खासकर उन लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गयी है जो सांस की समस्या से जूझ रहे हैं.
8 दिसंबर से कई जिलों में बारिश के आसार
लेकिन 8 दिसंबर से कई जिलों में बारिश के आसार जताये गये हैं. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार से झारखंड के उत्तर-पश्चिमी और उससे सटे कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. 9 दिसंबर को भी बारिश का दौर जारी रहेगा.
इन जिलों में बारिश के आसार
पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा और रांची में बारिश की संभावना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।