उदित वाणी, जमशेदपुर: लियो क्लब ऑफ जमशेदपुर स्पार्क्स ने सोमवार को मांगो गांधी घाट में स्वच्छता अभियान चलाया. इस अभियान के माध्यम से क्लब ने शहर के नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया और जमशेदपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया.
क्लब का नियमित योगदान
क्लब के अध्यक्ष उमेंदु गुप्ता ने बताया कि लियो क्लब हर रविवार को सफाई अभियान में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है. उनका मानना है कि नदियां हमारे जीवन की धारा हैं, और यदि इनका जल शुद्ध नहीं रहेगा तो विभिन्न बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में क्लब सरकारी विद्यालयों में मिट्टी के घड़े उपलब्ध कराएगा ताकि बच्चों को शुद्ध पेयजल मिल सके और प्लास्टिक का उपयोग कम किया जा सके.
नदी संरक्षण के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता
लियो क्लब ने यह भी कहा कि नदी और जल स्रोतों का संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है. नदियों के प्रदूषण से बचाने के लिए नागरिकों को जागरूक करना आवश्यक है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ जल प्राप्त हो सके.
स्वच्छता अभियान में शामिल लोग
इस अभियान में क्लब के सदस्य पी. पुष्पलता, रितेश कुमार, शिवम कुमार, हिमांशु गुप्ता, गौरव कुमार आदि उपस्थित थे. सभी ने मिलकर गांधी घाट की सफाई की और स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।