उदित वाणी, जमशेदपुर: वर्ष 2025 की कक्षा आठवीं,नौवीं व 11वीं बोर्ड की परीक्षा मैट्रिक और इंटर की परीक्षा से पहले लेने की तैयारी की जा रही है. कक्षा आठवीं, नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा जनवरी अंत या फरवरी के प्रथम सप्ताह और मैट्रिक- इंटर की परीक्षा 15 फरवरी के आसपास शुरू हो सकती है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इस माह परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो सकता है. सभी परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी गयी है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मैट्रिक का ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म जमा करने की तिथि शुक्रवार को घोषित कर दी गई है. बिना विलंब शुल्क के 30 नवंबर से 14 दिसंबर तक फॉर्म जमा होगा. वही विलंब शुल्क के साथ 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक फॉर्म जमा होगा. एग्जाम फॉर्म झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा होगा. मैट्रिक की परीक्षा फरवरी माह से शुरू होने की संभावना है. इसी को ध्यान में रखकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा तैयारी हो रही है. बताते चले की मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 4 लाख छात्र शामिल होते हैं.
जारी पत्र के अनुसार बिना विलंब शुल्क के जमा आवेदन को जिला शिक्षा पदाधिकारी 17 दिसंबर तक सत्यापित करेंगे. वहीं, विलंब शुल्क के साथ आए आवेदन का सत्यापन 23 दिसंबर तक होगा.
झारखंड में बोर्ड परीक्षा का आयोजन हर साल फरवरी माह में आयोजित होती है. जो कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक चलता है. इसलिए इस बार परीक्षा का आयोजन इसी माह में होगा. पहली शिफ्ट में 10वीं की परीक्षा होगी तो वहीं दूसरी शिफ्ट में 12वीं की परीक्षा होगी. इसके अलावा 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. छात्र 14 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।