उदित वाणी, जमशेदपुर: CII झारखंड राज्य परिषद के लिए 2025-26 के नए कार्यालयधारियों का चुनाव आज जमशेदपुर में आयोजित वार्षिक बैठक में किया गया. टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्लांट हेड, सुनील कुमार तिवारी को सीआईआई झारखंड राज्य परिषद का अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने 28 वर्षों का अपूर्व अनुभव हासिल किया है, जिसमें टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, टाटा कमिंस और अल्ट्राटेक सीमेंट (आदित्य बिड़ला समूह) जैसी प्रमुख कंपनियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के स्नातक हैं और यांत्रिक इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं. तिवारी को उनकी कड़ी मेहनत के लिए गोल्डन पीकॉक नेशनल क्वालिटी अवार्ड और राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा, उन्होंने डेमिंग अवार्ड, फ्रोस्ट एंड सुलिवन से मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस अवार्ड और कई अन्य सम्मान प्राप्त किए हैं. वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 250 जरूरतमंदों की आंखों का ऑपरेशन करवाने का कार्य कर चुके हैं.
दिलू पारिख – उपाध्यक्ष
दिलू पारिख, जो कि वैदेही मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं, को सीआईआई झारखंड राज्य परिषद का उपाध्यक्ष चुना गया. पारिख जमशेदपुर से हैं और वे मर्सिडीज-बेंज पैसेंजर कारों और टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों के ऑटोमोबाइल डीलरशिप से जुड़े हुए हैं. वे पहले झारखंड के फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) के अध्यक्ष रह चुके हैं और एयर पैसेंजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (APAI) के एक्सकम सदस्य भी रहे हैं. उनके शौक में हवाई जहाज के मॉडल एकत्र करना और गोल्फ खेलना शामिल है.
आगे की दिशा
नए चुने गए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सीआईआई झारखंड राज्य परिषद के माध्यम से राज्य में उद्योगों की उन्नति, गुणवत्तापूर्ण संचालन और सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का संकल्प लिया है. यह बदलाव राज्य की औद्योगिक और सामाजिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।