उदित वाणी, जमशेदपुर : लोयोला स्कूल टेल्को में क्रिसमस मिलन समारोह वृहस्पतिवार को मनाया गया। यह कार्यक्रम स्कूल परिसर में किया गया। क्रिसमस यीशु मसीह के जन्म की याद में मनाया जाने वाला एक वार्षिक त्योहार है, जिसे मुख्य रूप से 25 दिसंबर को दुनिया भर के अरबों लोगों के बीच एक धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है।इस समारोह में मुख्य अतिथि थे प्रवीण हेमब्रम , स्कूल प्राचर्या चरणजीत ओसन साथ में हमारे स्कूल प्रशासक रेव०फा० जेरी एस० जे० एवं हमारे परामर्शदाता रेव०फा० गौतम एस०जे० व समन्वयक जीनतमरिया मारिया सुंडी।स्वागत भाषण नील सिंह , बाइबल शब्दों को व्यक्त कीं कैथलीन, प्रार्थना कैरोलिन द्वारा किया गया।येसु मसीह के जन्म को नाटक के माध्यम से बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया व कथावाचकों ने अपने शब्दों से और भी प्रभावशाली बना दिया ।इस समारोह का विशेष संदेश रहा प्रभु का जन्म मानव जाति के उधार के लिए हुआ । परमेश्वर ने जिस उद्देश्य से अपने पुत्र प्रभु को इस संसार में भेजा था, उसकी पूर्ति करते हुए वह मानव जाति के पापों को अपने ऊपर लेकर क्रूस पर बलिदान हुआ। कैरोल सॉन्ग गाए गए जो अत्यंत ही सुंदर व मंत्र मुग्ध करने वाले थे। इस रंगारंग मिलन समारोह में परियों के नृत्य ने सबका मनमोह लिया।छात्र-छात्राओं के नृत्यों ने समा बाँधा।सांता क्लॉज के आगमन ने बच्चों के चेहरों पर दुगनी खुशी की लहर दौड़ गई। माहौल और भी ज्यादा खुश नुमा हो उठा।समारोह के अंत में फा. जेरी व प्रधानाचार्या द्वारा क्रिसमस संदेश दिया गया। फा. जेरी ने संदेश देते हुए जीवन प्रेम है और प्रेम ईश्वर है ,यह सदैव शांति का प्रसार करता है।साथ ही साथ धन्यवाद ज्ञापन विलसन द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कर्मठ शिक्षकवृंद व सहकर्मियों का बड़ा योगदान दिया।शिक्षकवृंद में रहें- जीनतमरिया सुंडी,अन्ना ,सोफिया, रंजीता मिंज, कंचन, दीप्ती, सुशीला, मरियम, शीला, शालनी, मोना, प्रीति,सौरभ।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।