उदित वाणी, जमशेदपुर: कॉन्सोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेजेज ऑफ कर्नाटका (कॉमेडके) ने प्रदेश के वोकेशनल कॉलेजों में लिए जाने वाली प्रवेश परीक्षा कॉमेडके का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया.
इस परीक्षा में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को के छात्र सृजन रंजन टॉप-10 टॉपरों में रहे हैं. उन्हें इस परीक्षा में दसवां स्थान मिला है.
नारायणा एकेडमी साकची के निदेशक श्याम भूषण ने बताया कि सृजन, नारायणा एकेडमी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. जेईई मेन में भी उनका स्कोर काफी अच्छा रहा है.
हाल ही में सृजन का चयन किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाय) के लिए भी हुआ है. भूषण ने बताया कि सृजन इस साल शहर में जेईई एडवांस का संभावित टॉपर हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।