उदित वाणी, जमशेदपुर: मानगो फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में एक अहम निर्णय लिया गया है. पहले से निर्धारित एकतरफा रूट को अब दोतरफा बनाने पर सहमति बनी है. यह निर्णय विधायक सरयू राय, फ्लाईओवर निर्माता कंपनी के मुख्य डिजाइनर संजय भार्गव और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय के बीच शुक्रवार की रात हुई बैठक में लिया गया. शनिवार की सुबह इस टीम ने क्षेत्र का भ्रमण कर प्रस्तावित बदलावों का आकलन किया.
पहले की योजना के अनुसार मानगो चौक से पायल सिनेमा की ओर जाने वाला हिस्सा केवल साकची से आने वाले ट्रैफिक को उतरने के लिए था. अब निर्णय लिया गया है कि इस खंड को दोतरफा बनाया जाएगा ताकि यातायात दोनों दिशाओं में निर्बाध रूप से चल सके. इसके लिए वन विभाग की जमीन लेने का भी प्रस्ताव दिया गया है.
गोलचक्कर, सर्विस रोड और पार्किंग की भी व्यवस्था
फ्लाईओवर जहां समाप्त होगा, वहां एक गोलचक्कर बनाया जाएगा ताकि वाहनों को यूटर्न की सुविधा मिल सके. टू लेन फ्लाईओवर के दोनों ओर सर्विस रोड बनाई जाएगी. साथ ही, फ्लाईओवर के नीचे का हिस्सा पार्किंग के रूप में उपयोग किया जाएगा. यह बदलाव स्थानीय व्यवसायियों और निवासियों के सुझावों के आधार पर किया गया है.विधायक सरयू राय ने स्वयं उन्हें सूचना दी कि उनकी मांग स्वीकार कर ली गई है. इसके बाद दो दिन से रुका हुआ पायलिंग कार्य फिर से शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है.
साकची से भुइंयाडीह श्मशान घाट तक प्रस्तावित नया फ्लाईओवर
विधायक सरयू राय, संजय भार्गव और दीपक सहाय ने शनिवार को हाथी-घोड़ा चौक, साकची से लेकर भुइंयाडीह स्थित श्मशान घाट तक का दौरा किया. इस दौरान यह प्रस्ताव रखा गया कि टिमकेन गोलचक्कर के ऊपर से एक नया फ्लाईओवर बनाया जाए, जिससे भारी वाहन रांची, डोबो या सरायकेला की ओर से सीधे टाटा स्टील फैक्ट्री तक जा सकें और वापस लौट सकें.इससे टिमकेन गोलचक्कर पर ट्रैफिक जाम की स्थिति से राहत मिलेगी और मानगो पुल पर बोझ भी कम होगा. इस प्रस्ताव को मुख्य डिजाइनर संजय भार्गव ने स्वीकार करते हुए अपने अधीनस्थ इंजीनियरों को इसका डिजाइन तैयार करने का निर्देश दे दिया है.
यातायात जाम से राहत की दिशा में निर्णायक कदम
विधायक सरयू राय ने कहा कि मानगो फ्लाईओवर को दोतरफा बनाना और टिमकेन गोलचक्कर पर नया फ्लाईओवर प्रस्तावित करना शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने की दिशा में अहम निर्णय हैं. ये बदलाव न सिर्फ सुविधा देंगे बल्कि भविष्य की ट्रैफिक चुनौतियों से निपटने में भी मददगार होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।