– अगले माह होगी बालू घाटों की ऑनलाईन बंदोबस्ती
– खनन विभाग ने 64 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह किया
उदित वाणी जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला खनन विभाग अगले महीने ऑनलाईन बालू घाटों की बंदोबस्ती करेगा. ऑक्शन के माध्यम से बालू घाटों की बंदोबस्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी. ऐसा होने पर लोगों को बालू संकट से निजात मिलने की उम्मीद की जा रही है.
जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि मई माह के प्रथम सप्ताह में बालू घाटों की बंदोबस्ती की जाएगी. वहीं फिलहाल पूर्वी सिंहभूम में तीन बालू घाट की ही बंदोबस्ती की जाएगी. बंदोबस्ती के बाद विभाग द्वारा स्थिति का आकलन किया जाएगा. उसके बाद अन्य घाटों की बंदोबस्ती पर निर्णय लिया जाएगा. इससे पूर्व विभाग के द्वारा 12 बालू घाटों का सर्वे कराया गया था.
निर्धारित लक्ष्य से अधिक 64 करोड़ राजस्व संग्रह
पूर्वीं सिंहभूम जिला खनन विभाग द्वारा वितीय वर्ष 2022-23 में निर्धारित किए गए लक्ष्य के विरुद्ध 127 प्रतिशत राजस्व संग्रह किया गया. विभाग ने 50 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया था. वहीं जिला खनन विभाग द्वारा 64 करोड़ राजस्व का संग्रह किया गया. अवैध खनन के खिलाफ विभाग के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसके परिणाम स्वरुप राजस्व संग्रह में बढ़ोतरी दर्ज की गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।