उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने कोल्हान के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए चारपहिया, तीनपहिया और दोपहिया वाहनों की 23 प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड, इंडिया यामहा मोटर्स, एस्कॉर्स्टस टैक्टर्स, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, सुजूकी मोटर्स इंडिया लिमिटेड, फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेसीबी इंडिया लिमिटेड, मारूति सुजूकी इंडिया लिमिटेड, टीवीएस मोटर्स कंपनी लिमिटेड, होण्डा कार्स इंडिया लिमिटेड, कायनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड, बजाज ऑटो लिमिटे़, स्कोडा ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को पत्र लिखकर कोल्हान के जमशेदपुर या इसके आसपास के क्षेत्र में अपने प्लांट लगाने का अनुरोध किया है.
उन्होंने ऑटोमोबाइल कंपनियों के अधिकारियों से कहा है कि जमशेदपुर झारखंड की औद्योगिक राजधानी है. जमशेदपुर या इसके आसपास में वाहनों के उत्पादन हेतु सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां प्लांट लगाना लाभप्रद होगा. कोल्हान के औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 1500 से अधिक छोटी, बड़ी एवं मध्यम औद्योगिक इकाईयां हैं.
जमशेदपुर में बड़ी कंपनियां वर्षों से अपने वृहत प्लांट का संचालन सुचारू ढंग से कर रही हैं, जिंन्हें यहां के औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक इकाईयां उनके एंसियलरी के रूप में कार्य करते हुए उनके लिए आवश्यक माल की निर्बाध आपूर्ति कर रहे हैं. उत्पादित माल के आवागमन हेतु पर्याप्त ट्रांसपोर्टेशन के साधन उपलब्ध हैं. राज्य सरकार भी अपनी औद्योगिक नीतियों के तहत उन्हें नियमों में छूट देने को तैयार होगी, क्योंकि इससे कोल्हान ही नहीं झारखण्ड राज्य के राजस्व में वृद्धि होगी और यहां पर सुगमता से श्रमिक भी काफी संख्या में है.
उन्होंनें कंपनियों से कहा कि अगर वे कोल्हान में अपना प्लांट लगाती हैं तो सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मदद करेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।