उदित वाणी, जमशेदपुर: जेम्को गुरुद्वारा के नव-निर्वाचित प्रधान सरदार जरनैल सिंह अपने सहयोगियों संग सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) कार्यालय पहुँचे, जहाँ उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ. इस दौरान जेमको की समूह साध-संगत की ओर से सेंट्रल कमेटी के पदाधिकारियों को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया.
नए प्रधान ने जताया सेवा का संकल्प
सरदार जरनैल सिंह ने स्पष्ट किया कि वे भविष्य में सेंट्रल कमेटी के मार्गदर्शन में चलते हुए पूरी निष्ठा के साथ सिख संगत की सेवा करेंगे. उन्होंने प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष चंचल सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी और वरिष्ठ सदस्य सुरजीत सिंह को सम्मानित कर अपना आभार व्यक्त किया.
सम्मान और मिठास के बीच सजी सौहार्द की तस्वीर
इस अवसर पर सेंट्रल कमेटी की ओर से सरदार जरनैल सिंह एवं सीजीपीसी के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार जागीर सिंह सरली को शॉल और सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया. संगत में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस नई शुरुआत की खुशी साझा की गई.
पूर्व पदाधिकारी और संगत की गरिमामयी उपस्थिति
इस आयोजन में जेम्को गुरुद्वारा के पूर्व महासचिव सरदार सरदूल सिंह, गुरदीप सिंह पप्पी, जनरल सिंह नागोंके, सरबजीत सिंह टीटू, नरेंद्र सिंह सैनी, शरणजीत सिंह, सुखदेव सिंह सरली, जसविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
भलाई केंद्र और कोचिंग सेंटर के कार्यों से प्रसन्नता
संगत ने सेंट्रल कमेटी द्वारा संचालित श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र ओपीडी और सिख वीजियम कोचिंग सेंटर का अवलोकन किया. बच्चों के लिए बनाए गए विशेष कक्षों को देखकर उन्होंने संतोष और प्रसन्नता जताई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।