उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में हुई एक विशेष बैठक में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी मांगें रखी. बैठक में खासतौर पर गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर 6 जनवरी को सरकारी छुट्टी की मांग उठाई गई. कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इस दिन को पूर्व की तरह सरकारी छुट्टी घोषित किया जाए, ताकि सिख समुदाय इस दिन को श्रद्धा और समर्पण के साथ मना सके.
गुरमुखी शिक्षक बहाली का मुद्दा
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राज्य में चल रहे मिडिल और हाई स्कूलों में गुरुमुखी भाषा पढ़ाने के लिए योग्य शिक्षकों की बहाली की भी मांग की. उन्होंने कहा कि यदि यह प्रक्रिया कठिनाई में है, तो प्रबंधक समितियों द्वारा बहाल किए गए गुरुमुखी शिक्षकों का वेतन सरकार को देना चाहिए. यह सुनिश्चित करेगा कि गुरुमुखी भाषा के शिक्षण में कोई विघ्न न आये और सिख समुदाय के बच्चों को उनकी संस्कृति और भाषा से जुड़ी शिक्षा मिल सके.
अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र और आरक्षण की मांग
बैठक में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि सिख समुदाय को जिला प्रशासन द्वारा अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र दिया जाए, ताकि उन्हें अल्पसंख्यक आरक्षण का लाभ मिल सके. इस विषय पर चेयरपर्सन डॉक्टर सैयद अख्तर ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सिख समुदाय को उनके अधिकार मिलें.
सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद
उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बैठक में इन मुद्दों पर सकारात्मक और त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इन विषयों पर व्यक्तिगत रूप से चर्चा करने के लिए वे सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधियों से मिलेंगे और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।