उदित वाणी, जमशेदपुर: अरका जैन विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय नवोत्सव सह गांधी-शास्त्री जयंती आयोजित किया गया. शुक्रवार को इसके तहत कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए.
छात्र-छात्राओं ने शास्त्रीय संगीत, नृत्य, नृत्य-नाटिका, फेस पेंटिंग, डिबेट, पॉट पेंटिंग आदि प्रस्तुत कर समां बांधा. मौके पर कुलपति प्रो. एसएस रजी, मुख्य अतिथि डीबीएमएस करियर अकादमी के प्रिंसिपल सोमा बनर्जी, निदेशक अमित कुमार श्रीवास्तव, निदेशक-परिसर डॉ. अंगद तिवारी, मुख्य वित्त पदाधिकारी ऋचा गर्ग, कुलसचिव जसबीर सिंह धंजल, आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रो राजकुमारी घोष ने मगलदीप जलाकर समारोह का आगाज किया.
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डीबीएमएस करियर अकादमी के प्रिंसिपल सोमा बनर्जी ने कहा कि दुर्गा पूजा शक्ति की अवधारणा को पुष्ट करती है और लोगों में नारी के प्रति सम्मान का भाव को बढ़ाता है. कुलपति प्रो. एसएस रजी ने कहा कि विश्वविद्यालय में सभी प्रकार के उत्सवों को मनाया जाता है, ताकि विद्यार्थी अपनी संस्कृति और परम्पराओं के साथ जुड़े रहें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।