उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में पिछले 12 दिनों से चल रहे इग्नू के बीएड प्रोग्राम कार्यशाला का गुरुवार को समापन हो गया. कार्यशाला के बारहवें दिन कार्यशाला की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई.
इसके उपरांत कार्यक्रम निर्देशिका डॉ. त्रिपुरा झा ने कार्यशाला के प्रथम एवं द्वितीय सत्र में जीवन में घटित अनुभव पर चिंतन और जीवन पर प्रभाव डालने वाले विभिन्न सोपानों, जैसे आत्मविकास, आत्मअभिव्यक्ति, स्वयं की खोज पर विशेष रूप से चर्चा की. इस सत्र के उपरांत इस कार्यशाला के अंतिम दिन और अंतिम सत्र में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
इस विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रभात कुमार सिंह शामिल हुए. उन्होंने समापन समारोह का दीप प्रज्वलित कर का शुभारंभ किया.
इस विदाई समारोह के उपलक्ष्य में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से व्यवहार पर आधारित लघु नाटिका का मंचन किया गया और झारखंड के क्षेत्रीय नृत्य की प्रशिक्षु शिक्षार्थियों द्वारा विशेष प्रस्तुति की गई.
इसके बाद डॉ. त्रिपुरा झा ने मुख्य अतिथि, संसाधक और सभी शिक्षार्थियों का अभिवादन किया. अंत में मुख्य अतिथि प्रभात कुमार सिंह ने विदाई समारोह में उपस्थित प्रशिक्षु शिक्षार्थियों को एक आदर्श शिक्षक के रूप में अपने आप को ढालने के लिए प्रोत्साहित किया. इस विदाई समारोह में उमा कुमारी, जय पवार, मिथिलेश कुमार शर्मा, रवि दयाल, अजय कुमार, उज्जवल कुमार, प्रिया, शंकर सोरेन, सत्यव्रत, सोफिया सोय आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।