उदित वाणी, जमशेदपुर: आदित्यपुर की कंपनियों में भी बोनस को बोहनी हो गया है. टाटा स्टील की तर्ज पर जेड सीवीएस इंडिया लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों को 20 फीसदी बोनस देने का फैसला किया है. झारखंड स्टील मेटल एंड माइंस इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि आदित्यपुर क्षेत्र में 20 फीसदी बोनस देने का फैसला आसान नहीं है.
यह कंपनी इम्प्लाई फ्रेंडली है और वहां का कल्चर मल्टीनेशनल कंपनियों की तरह है. इस समझौते का लाभ कंपनी के 90 कर्मचारियों को होगा. बोनस की अधिकतम राशि 28125 रूपए और न्यूनतम राशि 19747 रूपए होगी. कर्मचारियों के खाते में बोनस की राशि 16 सितंबर को चली जाएगी.
बोनस समझौते पर हस्ताक्षर जेड सीवीएस इंडिया लिमिटेड के हेड एचआरएम जोसेफ जैक्सन पैनक्कल, रीजनल ऑपरेशन ऑफिसर एमएस रवि कुमार, जेनरल मैनेजर (ऑपरेशन) गुरुराजा, जेनरल मैनेजर गोपीनाथ जी, मैनेजर एचआर कुमार राघव और यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, परमानंद कुमार पात्रो, परमेश्वर महतो, बब्लू मार्डी, अमन हांसदा और भोगन चरण मुर्मू ने किया. उल्लेखनीय है कि इस कंपनी ने डेढ़ साल पहले बेब्को कंपनी को टेकओवर किया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।