104 लोगों ने किया रक्तदान
उदित वाणी , जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से चैम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) स्व. दिनेश चौधरी की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को चैम्बर भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्वी सिंहभूम के सिटी एसपी के.विजयशंकर, दिनेश चौधरी के बड़े भाई सुरेश चौधरी, छोटे भाई आनंद चौधरी एवं अन्य परिवारजनों ने किया.
इस रक्तदान शिविर के लिए 123 लोगों ने अपना अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 104 लोगों ने रक्तदान किया. इसमें 17 महिला रक्तदाता थी.
पूरी निष्ठा के साथ चैंबर के लिए काम किया-मूनका
चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि स्व. दिनेश चौधरी ने चार्टर्ड एकाउंटेंट के साथ-साथ सिंहभूम चैम्बर में विभिन्न पदों पर रहकर अपना योगदान दिया तथा व्यवसायी, उद्यमी की समस्याओं के समाधान के लिए काफी कार्य किया.
उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ चैम्बर के कार्यों को अपने पद के अनुरूप पूरा किया था. सत्र 2017-19 एवं 2019-21 के दौरान उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) के पद पर रहते हुए उनका देहावसान हो गया था.
उनकी छवि चैम्बर सदस्यों के अलावा शहर के व्यवसायी एवं उद्यमियों के बीच एक कर्मठ, निर्भिक और अपने उत्तरदायित्व के प्रति हमेशा सजग रहने वाले व्यक्तित्व के रूप में रही. इस रक्तदान शिविर के आयोजन में सचिव (जनसंपर्क एवं कल्याण) भरत मकानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
ये थे मौजूद
मौके पर मानद महासचिव मानव केडिया, पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, उपाध्यक्ष (व्यापार एवं वाणिज्य) नितेश धूत, उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) दिलीप गोलेच्छा, उपाध्यक्ष (उद्योग) महेश सोंथालिया, उपाध्यक्ष (जनसंपर्क एवं कल्याण) मुकेश मित्तल, सचिव (व्यापार एवं वाणिज्य) अनिल मोदी, सचिव (वित्त एवं कराधान) पीयूष कुमार चौधरी, सचिव (उद्योग) सांवरमल शर्मा, सचिव (जनसंपर्क एवं कल्याण) भरत मकानी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, आकाश मोदी, अमीष कुमार अग्रवाल, आनंद चौधरी, अनिल कुमार अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, इन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा, मनोज गोयल, मनोज कुमार अग्रवाल, मोहित मूनका, मोहित साह, नवीन कुमार, पवन कुमार नरेडी, पवन शर्मा, राजेश कुमार रिंगसिया, रमेशचन्द्र अग्रवाल, सौरभ संघी सन्नी, सुगम सरायवाला, उमेश खीरवाल, अंशुल रिंगसिया, अनूप शर्मा, सार्थक अग्रवाल, विनोद शर्मा, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, भरत वसानी, राजीव अग्रवाल, अमित खंडेलवाल, सुभाष काले, बंटी अग्रवाल, संतोष खेतान, सुधीर सिंह, देवांग गांधी, प्रवीण गुटगुटिया, दशरथ उपाध्याय, जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएषन के विपिन भाई अडेसरा, जमशेदपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट सोसायटी के सीए अनिल रिंगसिया, जमषेदपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट ब्रांच के सीए पंकज संघारी, रेड क्रॉस सोसायटी के विजय कुमार सिंह, व्यापार मंडल परसुडीह से पवन नरेडी, जमषेदपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएषन के अखिलेश दूबे, एसके सिंह, जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के दिलीप अग्रवाल, जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ से स्वरूप गोलछा, साकची रिटेलर्स एसोसिएशन से सोमनाथ तिवारी, महावीर मोदी, बी.एन. शर्मा, सीए जगदीष खंडेलवाल, सीए रमाकांत गुप्ता, सीए प्रभात सेक्सरिया, सीए मनीष केडिया, सीए एन.के. जैन, सीए राजेश गर्ग, सीए रवि गुप्ता, सीए सुगम सरायवाला, सुरेश शर्मा लिपु, विमल मुरारका, ओमप्रकाश इनानी, अशोक बियानी, प्रशांत अग्रवाल मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।