उदित वाणी,जमशेदपुर: पंचायत चुनाव के चलते शुक्रवार 27 मई को टेल्को क्षेत्र की कंपनियां बंद रही. टाटा मोटर्स समेत टाटा कमिंस ने इस दिन छुट्टी दे रखी है. टाटा मोटर्स ने कर्मचारियों को एक मई मजदूर दिवस की एवज में शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी की घोषणा की है. इसी सप्ताह मंगलवार 24 मई को भी कंपनी ने साप्ताहिक छुट्टी दी थी. यह छुट्टी संडे 22 मई को काम कराने की एवज में दी थी. सालाना प्रेस पोर के शटडाउन होने के चलते शनिवार को फाउंड्री में ब्लॉक क्लोजर रहेगा. इस दिन जिन कर्मचारियों को काम पर बुलाया जाएगा, उनके लिए नॉर्मल ड्यूटी होगी. संडे 29 मई को कंपनी में वीकली ऑफ रहेगा.
टाटा कमिंस कर्मियों को पर्ची दिखाने पर मिलेगा पेड होलिडे
शुक्रवार को पंचायत चुनाव में वोट करने वाले कर्मियों को टाटा कमिंस प्रबंधन एक दिन का पेड होलिडे देगा. यूनियन की पहल के बाद टाटा कमिंस प्रबंधन ने वोट देने वाले कर्मियों के लिए यह छुट्टी देने की घोषणा की है. जो इस दिन वोट डालेंगे, उन्हें वोट देने की पर्ची दिखानी होगी, ताकि वे 60 दिन के अंदर एक दिन का छुट्टी ले सकें. जो कर्मचारी छुट्टी लेकर वोट डालने नहीं जाएंगे, उन्हें एक दिन का अवकाश नहीं मिलेगा. कंपनी की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि इस अवकाश की एवज में कर्मचारियों को संडे 29 मई को काम करना होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।