उदित वाणी, जमशेदपुर: आज दिनांक 05 मार्च 2025 को चाकुलिया और धालभूमगढ़ प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति (BLBC) की बैठक का सफल आयोजन किया गया. चाकुलिया प्रखंड सभागार में यह बैठक अपराह्न 12:00 बजे शुरू हुई, जबकि धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में यह बैठक अपराह्न 03:30 बजे आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM), पूर्वी सिंहभूम द्वारा की गई. इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, पंचायतों के मुखिया और पंचायत सचिव समेत अन्य प्रखंड स्तरीय विभागीय प्रतिनिधि उपस्थित थे.
वित्तीय समावेशन और ऋण योजनाओं की समीक्षा
बैठक के दौरान मुख्य रूप से वित्तीय समावेशन, सरकारी ऋण योजनाओं के क्रियान्वयन और ऋण वितरण की प्रगति की समीक्षा की गई. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY), किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) और स्वयं सहायता समूह (SHG) ऋण योजनाओं की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की गई. इस चर्चा में यह बताया गया कि इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना में बढ़ोतरी
अग्रणी जिला प्रबंधक महोदय ने वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट 2025-26 के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) ऋण के लिए संशोधित ब्याज अनुदान योजना में ऋण की सीमा को ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दिया गया है. यह कदम किसानों को अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिक सहायता प्रदान करेगा.
ऋण माफी और नेशनल लोक अदालत
बैठक के दौरान, आगामी 08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में पंचायत मुखियाओं को अवगत कराया गया. इस अवसर पर ऋण माफी योग्य खातों की सूची भी मुखियाओं को दी गई और उनसे यह अनुरोध किया गया कि वे अधिक से अधिक लोगों को इस बारे में जागरूक करें. इससे जरूरतमंद लोग अपने बकाया ऋण का निपटान कर सकेंगे और नए ऋण प्राप्त करने के योग्य हो सकेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।