उदित वाणी, जमशेदपुर: इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर और संभव संस्था ने मिलकर 101 कंबल जरूरतमंदों के बीच वितरित किए. यह वितरण कार्यक्रम कोऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर में आयोजित किया गया. इस पहल का उद्देश्य ठंड के मौसम में विशेष रूप से गरीब और वंचित वर्गों को राहत प्रदान करना था.
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग
कंबल वितरण का यह कार्यक्रम आदिवासी छात्रों, कॉलेज के स्टाफ, गार्ड्स और माली के बीच आयोजित किया गया. इस अवसर पर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य अमर सिंह, आर.वी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज के सचिव और संभव संस्था के मुख्य संरक्षक भरत सिंह, कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी बी.के. सिंह, इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सरिका सिंह, और क्लब की सदस्याएं अनु सहगल तथा अनीता सोलंकी उपस्थित थीं.
समाज की सेवा में निरंतर योगदान
इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सरिका सिंह ने इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पहल के जरिए वे समाज के जरूरतमंद वर्गों तक सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य भविष्य में इस तरह के और सेवा कार्यों को बढ़ावा देना है.
संभव संस्था के मुख्य संरक्षक भरत सिंह ने कहा कि इस प्रकार की पहल समाज के वंचित वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाती है और यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनकी मदद करें.
कार्यक्रम की सराहना
यह कार्यक्रम स्थानीय समुदाय के बीच अत्यधिक सराहा गया और उपस्थित सभी लोगों ने इस पहल की सराहना की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।